पश्चिम चंपारण। डीएम ने पेयजल निश्चय योजना एवं सीएम गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के क्रियान्वयन एवं अभिलेख संधारण में बरती गई अनियमितता के आरोप में दो मुखिया, वार्ड अध्यक्ष व सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार रजक ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में हर घर नल का जल के क्रियान्वित योजनाओं में योगापट्टी प्रखंड के नौरंगिया के वार्ड नंबर 10 एवं 8 एवं बगहा 1 प्रखंड के कोल्हुआ चैतरवा पंचायत के वार्ड नंबर 11,13 एवं 14 में क्रियान्वित योजनाओं की जांच की गई। जांच में योगापट्टी प्रखंड के पिपरा नौरंगिया पंचायत के वार्ड 10 व 8 में भारी अनियमितता की बात सामने आई। वहीं बगहा 1 प्रखंड के कोल्हुआ चैतरवा पंचायत के वार्ड 11, 13 व 14 में क्रियान्वित योजना की जांच अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बगहा एवं दोन नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने की थी। जांच प्रतिवेदन के अनुसार ग्रामीण योजना स्वीकृति के लंबे समय बीतने के बाद एवं भारी राशि के हस्तांतरण के बावजूद भी बेसलाइन सर्वे के अनुसार लाभुको को आच्छादित नहीं किया गया है। समीक्षोपरांत जिलाधिकारी डॉ.निलेश रामचंद्र देवरे ने योगापट्टी प्रखंड के पिपरा नौरंगिया के मुखिया, वार्ड 10 एवं 8 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष सचिव एवं ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ मुखिया की बर्खास्तगी के लिए पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई आरंभ करने का भी निर्देश दिया है। वहीं बगहा 1 प्रखंड के कोल्हुआ चैतरवा पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव वार्ड नंबर 11, 13 एवं 14 के वार्ड क्रियान्वयन समिति केअध्यक्ष सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।
लोकतंत्र की बुनियाद हैं मतदाता : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस