बेगूसराय। सीएए व एनआरसी के विरोध में शनिवार को जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर इस काला कानून को वापस लेने की मांग की।
बलिया प्रतिनिधि के अनुसार, अपने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत वामदलों ने सीएए व एनआरसी के विरोध में प्रखंड परिसर स्थित आंबेडकर पार्क के चारों ओर मानव श्रृंखला बनाकर इस काला कानून को वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर भाकपा माले प्रखंड सचिव नूर आलम, इन्द्रदेव राम, भाकपा अंचल सचिव सनोज सरोज, वैद्यनाथ यादव, नित्यानंद राय, इन्द्रदेव साह, माकपा नेता जय प्रकाश यादव, अकलू साह, कांग्रेस के हारून रशीद सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने हाथ से हाथ मिलाकर श्रृंखला बनाई।
वहीं भाकपा- माकपा, माले के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला में खड़े होकर मोदी और शाह के खिलाफ जमकर नारे लगाए। शहर के कैंटीन चौक से लेकर काली स्थान चौक और कचहरी रोड में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया। पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, उषा साहनी, पूर्व विधायक अवधेश राय, अनिल कुमार अंजान, प्रताप नारायण सिंह, शंभू देवा, विष्णु देव सिंह, माले के दिवाकर कुमार, राजेश श्रीवास्तव, चंद्रदेव वर्मा, माकपा के रामाशीष राय, सुरेश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने सरकार के विरोध में लोगों ने मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया।
वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में एनआरसी, सीएए व एनपीआर के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों समेत मुस्लिम व अन्य समुदायों ने मानवता के एकता की नजीर पेश करते हुए मानव श्रृंखला बनाकर कर विरोध- प्रदर्शन किया ।
साहेबपुर कमाल प्रतिनिधि के अनुसार, एनएच 31 पर वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सीएए, एनआरसी एवं एनआरपी के विरुद्ध जनसमर्थन दर्ज करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई। मानव श्रृंखला का निर्माण स्थानीय जनसमस्याओं को ले की गई।
बखड्डा पेट्रोल पंप के निकट एनएच 31 पर बनाई गई विशाल मानव श्रृंखला में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। इसमें मुख्य रूप से मो. जेड, मो. बक्सी, मो. नौसाद, मो. सिकन्दर आलम, मो. फतेहजमा, मो. महफूज, मो. फूलों सहित कई लोग शामिल थे।
बखरी प्रतिनिधि के अनुसार, केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून तथा एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जताया। इमारत ए शरिया फुलवारी शरीफ पटना के आह्वान पर इस समाज के लोगों ने चकहमीद पंचायत से इमादपुर तक कतार में खड़े होकर उक्त कानून का विरोध किया। श्रृंखला में पूर्व मुखिया अब्दुल हलीम, मो. सलाहउद्दीन आदि कई लोग मौजूद थे।
नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के हसनपुर बांगर से प्रखंड मुख्यालय तक दो किलोमीटर का मानव श्रृंखला बनाई गई। श्रृंखला में माले नेता मुक्ति नारायण सिंह, भाकपा के चन्द्रभूषण चौधरी, राजद के चन्द्रदेव पासवान, माकपा के कामेश्वर झा, यूवा राजद बेगूसराय के नेता अनुराग कुमार, राजेश कुमार रजक, मो. इसराफिल, मो. निसार, समुद आलम, अंजनी सिंह, योगेन्द्र पासवान, मो. तनवीर, फैसल अली, अर्जुन पासवान, कुद्दुश मियां, मो. नसीम, इमरोज, अबुसहमा सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस