संसू., चानन (लखीसराय) : किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव में शुक्रवार को बिजली चोरी के विरुद्ध कनीय अभियंता नागमणि के नेतृत्व में छापामारी की गई। इसमें लाखोचक निवासी गोविद यादव के पुत्र अवधेश यादव के मीटर रिडिग जांच में पाया कि मीटर के बाहर से कनेक्शन में टोंका फंसाकर घर के समीप रहे खलिहान में धान झारने की मशीन चलाई जा रही थी। बिजली विभाग को एक लाख 19 हजार 446 रुपये के राजस्व की क्षति होने का दावा करते हुए जुर्माना किया गया। कनीय अभियंता नागमणि ने उक्त मामले में मामला दर्ज करने को लेकर किऊल थाना में आवेदन दिया है। किऊल थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि बिजली चोरी मामले में कनीय अभियंता नागमणि के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस