जागरण संवाददाता, बक्सर : एंटी-रैबिज के लिए बुधवार को सदर अस्पताल पहुंची सुमित्रा देवी को इसका इंजेक्शन नहीं मिला। उन्होंने बताया कि वह कई दिनों से अस्पताल का चक्कर काट रही हैं लेकिन, उन्हें एंटी-रैबिज की सूई नहीं मिली। हालांकि, पहले उन्होंने इसकी सूई लगवाया है लेकिन अब अगले डोज के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वैसे इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ.उषा किरण वर्मा ने बताया कि एंटी-रैबिज का इंजेक्शन आ गया है। जाहिर हो, जिले में बंदरों का आतंक इस कदर व्याप्त हो गया है कि सदर अस्पताल में एंटी-रैबिज इंजेक्शन की खपत बढ़ गई है। एक बार आपूर्ति हुई नहीं कि फिर इंजेक्शन का रोना शुरू हो जाता है। अस्पताल सूत्र बताते हैं कि इसकी खपत इतनी है कि इसका स्टॉक खत्म होने में ज्यादा देर नहीं लगती। बहरहाल, जो भी हो इंजेक्शन खत्म होने की स्थिति में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। मरीज कहते हैं कि विभाग को इंजेक्शन खत्म होने से पहले ही उसको मंगा लेना चाहिए। ताकि, जरूरतमंदों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।
रामनगर मध्य विद्यालय में मनी जननायक की जयंती यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस