बेगूसराय : सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका है। जरूरत है सरकारी योजनाओं को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से आमजन तक मीडिया द्वारा पहुंचाने की। उक्त बातें शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में पत्र सूचना कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि मीडिया चौथा स्तंभ है और सरकार व जनता की उम्मीद है। डीएम ने कहा कि देश का स्वरूप और मजबूत बने, इसके लिए जरूरी है कि जनहित और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले। कार्यशाला में पीआइबी के निदेशक दिनेश कुमार ने कहा कि सूचना को समाचार में तब्दील करने की कला ही सच्ची पत्रकारिता है। पीआइबी के सहायक निदेशक संजय कुमार ने कहा कि चौथा स्तंभ होने के नाते मीडिया विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका पर भी नजर रखती है। मीडिया को लोकतंत्र की नींव बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीद मीडिया से बढ़ जाती है। कार्यशाला में डीपीएम शैलेशचंद्र ने आयुष्मान भारत योजना की विस्तृत जानकारी दी, तो जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, अग्निशेखर समेत अन्य ने भी संबोधित किया।
जयंती समारोह में शिरकत करने पटना रवाना हुए जदयू कार्यकर्ता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस