कालू का बेटा पाँव फैला के सो रहा था

कालू का बेटा पाँव फैला के सो रहा था,

कालू - उठ बे...
पप्पू - क्या हुआ ?
कालू - स्कूल क्यों नहीं गया ?
पप्पू - तुमने ही तो कहा था कि
एक जगह बार - बार जाने से इज्जत कम हो जाती है  
कालू बेहोश 
=============================
संता का बेटा जींस की पैंट सील रहा था,
संता ने देखा,
संता - क्यों बे ? मैंने तेरी शादी करा दी,
बहु घर ला दी,
फिर तू अपनी पैंट खुद क्यों सील रहा है?
पप्पू - बापू आप गलत सोच रहे हैं, ये पैंट भी उसी की है  
संता बेहोश
=============================
संता का बेटा एकदम जिन्दा आदमी जैसी तस्वीर बनाता था,
स्कूल के मास्टर- भाईसाहब, आपका बेटा बड़ा शरारती है,
कल फर्श पे 500 का नोट बना दिया,
उसे उठाने के चक्कर में मेरे नाख़ून ही टूट गए।
संता- मास्टर जी मैं खुद अस्पताल में हूँ,
साले ने बिजली के सॉकेट पे करीना की फोटो बना दी,
सारे होंठ जल गए  
=============================
पत्नी- सुनो जी, अख़बार में खबर छपी है
कि एक आदमी ने अपनी पत्नी को बेच दिया..
कालू- ओह,, कितने में ??
पत्नी- एक साइकिल के बदले..
कहीं तुम तो ऐसा नहीं करोगे..
कालू- नहीं नहीं,
तुम तो इतनी सुंदर हो तुम्हारे बदले तो कार आ जाएगी
=============================
रानी को कुछ गुण्डों ने किडनैप कर लिया ,
रानी से कहा -
अपने बाप को फोन लगा और 10 लाख रुपये लाने के लिए बोल ,
रानी ने पापा को फोन लगाया, बोली-
पापा मुझे गुंडों ने पकड़ लिया है प्लीज़ 10 लाख रुपये ले आओ ,
पापा - पर बेटी तुम ठीक तो हो ?
रानी - मैं बिलकुल ठीक हूँ ,
बस एक बात का ध्यान रखना ,पुलिस को बताओ ,
तो मेरी बिना मेकअप(Makeup) वाली फोटो पुलिस वालों को मत देना ,,
=============================
एक लड़की पिछले 1 घंटे से फोन पे बातें कर रही थी ,
जब उसने फोन रखा ,
पापा - क्या हुआ बस इतनी सी देर बात की ,
पहले तो तुम 2 घंटे तक बात करतीं थी ,
रानी - नहीं ये wrong number था ना ,,
पापा बेहोश,,  
=============================

अन्य समाचार