मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब- अकोढ़ीगोला पथ के रामपुर पुल पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने शुक्रवार की शाम पिस्तौल दिखाकर टमाटर लदा पिकअप लूट लिया। घटना के टमाटर लदा पिकअप वैन लेकर अपराधी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने लुटेरों के भागने की दिशा में पीछा भी की। लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी।
सासाराम से पिकअप पर टमाटर लादकर जहानाबाद जा रहे दो चालकों को अपराधियों ने पहले वाहन के आगे बाइक लगाकर रोक लिया। फिर पिस्टल दिखा दोनों को नीचे उतारने के बाद टमाटर सहित पिकअप वैन लेकर भाग निकले। शहर के किला मोहल्ले के चालक संदीप कुमार व विकास कुमार ने घटना की सूचना तत्काल मुफस्सिल थाने को दी थी। वाहन मालिक सागर निवासी प्रकाश कुमार ने बताया कि टाटा पिकअप वैन पर टमाटर लोड़ कर जहानाबाद के लिए भेजे थे। पिकअप पर दो चालकों को रखा था। इसके बाद भी अपराधियों ने दोनों को पहले पिस्टल दिखा नीचे उतरने को कहा। ऐसा नहीं करने पर हथियार के बट से पिकअप के शीशे तोड़ डाले। फिर पिटाई करने के बाद वाहन से नीचे उतार दिया। इस संबंध में चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रविभूषण कुमार ने बताया कि पुलिस पिकअप की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यो को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस