हाईस्कूल में झंडोत्तोलन को ले दो प्रभारी भिड़े

जमुई। पांच साल पहले तक अपनी बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए जाना जाने वाला राज्य संपोषित उच्च विद्यालय की मर्यादा आज दो प्रभारियों के विवाद की वजह से धूल धूसरित हो रही है।

विभाग ने वरीय शिक्षक नवीन कुमार सिंह को विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया है जबकि निवर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार मामला कोर्ट में होने की बात बता विभागीय आदेश को नहीं मानते। दोनों प्रभारी प्रधानाध्यापकों के बीच विवाद पिछले तीन महीनों से चला रहा है। इस दौरान विभागीय पदाधिकारियों की अनदेखी भी सतह पर दिखी। अब गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन को लेकर प्रशांत कुमार तथा नवीन कुमार सिंह ने अलग-अलग आमंत्रण पत्र छपवाकर वितरित किया है। बात यहीं तक नहीं रुकी। इंटर तथा मैट्रिक परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों पर भी दो-दो प्रभारियों के हस्ताक्षर हैं।
आदिवासियों के लिए लड़ी जल, जंगल, जमीन की लड़ाई यह भी पढ़ें
--------------
कोट
नवीन कुमार सिंह ही प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं। 26 जनवरी को विद्यालय परिसर में उनके द्वारा ही झंडोत्तोलन किया जाएगा। प्रशांत कुमार पर विभागीय कार्रवाई चल रही है।
राजदेव राम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, जमुई।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार