एक बार संता की 20 लाख की लाटरी निकली।
संता लाटरी वाले के पास गया।
नंबर मिलाने के बाद लाटरी वाले ने कहा,
'ठीक है सर, हम आपको अभी एक लाख रूपए देंगे और
बाकी के 19 लाख आप अगले 19 हफ्तों तक ले सकते हैं।
संताः नहीं, मुझे तो पूरे पैसे अभी चाहिए नहीं तो आप मेरे पांच रूपए वापस कर दीजिए।
===========================
महिला:- डॉक्टर साहब आप दवा की शीशियों पर पर्ची चिपका दें।
डॉक्टर:- अरे इसकी क्या जरुरत है ?
महिला:- नहीं डॉक्टर साहब, आप बस पर्चियां चिपका दीजिये।
डॉक्टर:- ठीक है परन्तु क्यों ?
महिला:- दरअसल, इससे मुझे पता रहेगा कि कौनसी गोली मेरे पति के लिए है
और कौन सी कुत्ते के लिए है।
क्योंकि मैं नहीं चाहती कि शीशी बदल जाए और मेरे कुत्ते को कुछ हो जाए।
===========================
साइकोलॉजी का प्रैक्टिकल हो रहा था.
प्रोफेसर ने 1 चूहे के लिए एक तरफ केक और दूसरी तरफ चुहिया रख दी.
चूहा फ़ौरन केक कि तरफ लपका
दूसरी बार केक को बदल के रोटी रखी.
चूहा रोटी कि तरफ लपका
कई बार फ़ूड-आइटम्स बदले मगर चूहा हर बार फ़ूड कि तरफ भागा.
प्रोफेसर:- so students, its proved कि hunger is bigger need than girls...
इतने में लास्ट बेंच से रणछोर दास छांचड़ बोला:- सर, 1 बार चुहिया बदल के भी देख लो,
हो सकता है वो उसकी "बीवी" हो.
===========================
संता:- आम आदमी पार्टी को बहुमत इस लिए मिला है
क्यूंकि हम सबने उन्हें वोट दी और वो इसलिए दी कि वो दिल्ली में फ्री वाईफ देगी ।
बंता:- पर समझ में ये नहीं आ रहा है कि
इतनी वाईफें आएगीं कहां से और हम लोग अपनी पुरानी वाईफों का करेंगें क्या ??
संता:- कहीं हमारी वाइफों की आपस में अटटा बटटी तो नहीं करवा देंगे!!!
बंता:- अच्छा! तो फिर मैं तो मल्लू वाली लूँगा ।
संता:- ओह, भूल जा!!! उसके घर के बाहर तो पहले ही लाईन लगी हुई है..
===========================
पति:- बड़ी गर्मी है ठन्डे ठन्डे पानी से नहाया जाये.. (सीटी बजाते हुए बाथरूम में घुसा )
नहाने के बाद अरे सुनो ज़रा तौलिया देना।
पत्नी (चिल्ला के ):- हमेशा बिना तौलिये के नहाने जाते हो।
अब मैं चाय बनाऊँ या तौलिया दू ।
चड्डी बनियान भी धो के नल पे टांग देते हो वो भी मैं ही उठाऊ।
नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते।
फिर दुसरे चड्डी बनियान के लिए भी मुझे बुलाओगे कल बाल्टी भी खली छोड़ दी थी तुमने।
जब बहार निकलोगे तो पूरे घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे।
फिर उसपे मिटटी पड़ेगी तो सब जगह गन्दी हो जाएगी।
एक बार नौकरानी उसपे
फिसल गयी थी फिर ३ दिन तक नहीं आई.
मेरा क्या हाल हुआ था काम कर कर के.
पति (मन में सोचते हुए ):- साला नहा के गलती कर दी
===========================
हवलदार:- इंस्पेक्टर साहब..मैं इस घर के बाहर खड़ा हूँ..
यहाँ एक महिला ने अपने पति को गोली मार दी है..
इंस्पेक्टर:- पूरी वारदात का ब्यौरा दो.
हवलदार:- हुज़ूर..आज इनकी कामवाली नहीं आई थी.
महिला ने खुद पौंछा लगाया था और
पति ने गीले फर्श पे पैर छाप दिए.
गुस्से में महिला ने उसे गोली मार दी.
अब मेरे लिए क्या हुकुम है???
इंस्पेक्टर:- बाहर खड़ा क्या कर रहा है.. अंदर जा के महिला को गिरफ्तार कर ले.
हवलदार:- पर हुज़ूर..... फर्श अभी तक गीला है.. !
===========================
टीचर :- पानी मे रहने वाले 5 जीओ के नाम बताओ.?
पप्पू :- मेंडेक
टीचर :- व्हेरि गुड, बाकी चार बोलो..
पप्पू :- उसकी मा, उसका बाप, उसकी बेहन और उसका भाई!!
===========================