अरवल। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती पर जिले में जगह-जगह पर समारोह का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कहा कि नेताजी स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक थे। मो आरिफ हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह की शुरूआत नेताजी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि से की गई। मौके पर कौशल किशोर, सत्येंद्र नारायण, संध्या कुमारी, पूजा कुमारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इधर करपी प्रखंड क्षेत्र के परहा मध्य विद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी ने नेताजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जर्मनी में आजाद हिन्द फौज की स्थापना की थी। उन्होंने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। देश के इस सच्चे सपूत को कभी भूला नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में ज्योत्सना कुमारी, बिदा कुमारी, अनिल कुमार, सुजीत कुमार, रामप्रवेश, संतोष दास, अनुज कुमार, विजयंती कुमारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व गणमान्य लोग मौजूद थे। इधर कुर्था प्रखंड क्षेत्र के मुबारकपुर में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नेताजी तथा पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की गई। मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंग्रेजी हुकूमत के साथ जोरदार लड़ाई की थी। उनके अंदर कुट-कुटकर देशभक्ति भरा हुआ था। वे युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। मौके पर लालबहादुर पासवान, पूर्व प्रमुख अर्जुन यादव, बालेश्वर यादव, मुखिया मनोज यादव, सुनिल सक्सेना, सुनिल यादव, खालिक अंसारी, विरेंद्र चंद्रवंशी, रामदीप यादव आदि लोगों ने अपनी बातें रखी।
इंद्रपुरी जलाशय के निर्माण को होगी आर पार की लड़ाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस