सहरसा: नेताजी सुभाष चन्द्र बोसी की 123वीं जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। शहर के रिफ्यूजी कोलोनी सुभाष चन्द्र बोस चौक पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करते हुए सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक थे। जिनका भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अविस्मरणीय योगदान रहा है। ऐसे महापुरूष को याद करना और उनकी प्रतिमा का अनावरण करना ही मेरे लिए उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने-अपने कर्तव्यों के प्रति हर हमेशा जागरूक रहने की जरूरत है। सहरसा के विधायक अरूण कुमार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान युवाओं से किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित जयंती समारोह को पूर्व विधायक संजीव कुमार झा एवं डा. आलोक रंजन ने कहा कि नेताजी जैसे शख्सियत विरले ही पैदा होते हैं। मां भारती की गुलामी की जंजीर को खोलने में उनका योगदान अतुलनीय है। समारोह को संबोधित करते हुए सीपीआई नेता ओमप्रकाश नारायण ने उनके जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि संघर्ष के पथ पर चलना मंजूर कर भोग व रसूख की जीवन को तिलांजलि देने का नाम ही नेता जी है। एनएसयूआई के छात्र नेता व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस विचार मंच के संयोजक मनीष कुमार की अध्यक्षता एवं सुदीप कुमार सुमन के संचालन में आयोजित समारोह को चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सुंदर साहा, युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव डा. अजय कुमार सिंह, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेता केसर कुमार सिंह, रामसागर पांडेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता, जिला पार्षद धीरेन्द्र यादव, घनश्याम चौधरी, फ्रेंडस आफ आनंद के अंशुमान मोहन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विद्यानंद मिश्र, पूर्व वार्ड पार्षद राजेन्द्र प्रसाद यादव, राजीव रंजन साह आदि ने संबोधित किया। इस जयंती समारोह को सफल् बनाने में आयोजन समिति के संजय सिंह, मनोज यादव, नीतीश कुमार, दिवाकर कुमार, हेमन्त चौधरी, सुमन कुमार, नीरज कुमार, अजीत यादव, रजनीश सिंह मन्ना, राजीव सिंह, अभिषेक, नवनीत पिटू, विराज कश्यप, निर्मल झा, अमित कन्हैया, ईश्वर कात्यायन, रंजेश झा, योगेश मिश्रा, रविन्द्र कुमार, घनश्याम, मिथिलेश आदि ने सहयोग किया।
गम्हरिया में छाया अंधेरा, नहीं जलती स्ट्रीट लाइट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस