पूर्णिया। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित फौकानिया और मौलवी की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है। परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पाली में 18,350 में 17,329 परीक्षार्थी शामिल हुए और 1021 अनुपस्थित रहे।
प्रथम पाली में 9175 परीक्षार्थी में 8671 परीक्षा में शामिल हुए और 504 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 8658 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 517 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा दोनों पाली में साथ-साथ चल रही है। प्रथम पाली प्रात: 8.45 से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 1.45 से संध्या पांच बजे तक हो रही है। फौकानिया में 42 मदरसा के 6574 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 4104 छात्राएं एवं 2470 छात्र हैं। मौलवी की परीक्षा में 32 मदरसा के 3258 परीक्षार्थी हैं। इनमें 1956 छात्राएं एवं 1302 छात्र है।
कोचिंग कैंप को ब्रह्मोस क्लब ने 2 विकेट से हराया यह भी पढ़ें
फौकानिया में गुरूवार को प्रथम पाली में अरबी, द्वितीय पाली में फारसी की परीक्षा हुई। 25 जनवरी को प्रथम पाली में उर्दू, द्वितीय पाली में हिदी की परीक्षा होगी।
मौलवी में गुरूवार को प्रथम पाली में विनियात तृतीय, द्वितीय पाली में अरबी की परीक्षा थी। 25 जनवरी को प्रथम पाली में फारसी एवं द्वितीय पाली में उर्दू की परीक्षा होगी। दोनों ही परीक्षाएं एक फरवरी तक चलेगी। परीक्षा 20 केंद्रों पर चल रही है। इनमें जिला स्कूल, राजकीय कन्या उवि, उर्स लाइन कॉन्वेंट गर्ल्स उवि, जेएनएलएस उवि गुलाबबाग, अंचित साह उवि बेलौरी, एसएनएसवाई इंटर कॉलेज, मदरसा अंजुममन इंस्लामिया, एनडी कॉलेज, मिलिया पॉलिटेकनिक, प्रोजेक्ट गर्ल्स उवि बायसी, उवि बायसी, मध्य विद्यालय चरैया बायसी, मदरसा कुंवरगंज बायसी, सेंट पीटर स्कूल इंगलिश मीडियम, बीबीएम उवि, पूर्णिया उवि रामबाग, मां काली उवि, माउंट कार्मेल इंगलिश स्कूल, प्रस्तावित गर्ल्स उवि अमौर और मध्य विद्यालय अमौर शामिल है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस