बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को संगठन के जिलाध्यक्ष के आवास पर हुई। जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने मानव श्रृंखला के बहिष्कार में एकजुटता दिखाने के लिए शिक्षकों को बधाई दी। बैठक में समान काम के बदले समान वेतन देने, सेवाशर्त को लागू करने, नवप्रशिक्षित शिक्षकों को इंडेक्स-3 की बाध्यता समाप्त करने, डीएलएड प्रशिक्षण में फेल करने वाले शिक्षकों को दोबारा मौका देने, बकाए वेतन का भुगतान करने आदि की मांग पर चर्चा हुई। कहा गया कि प्रखंड के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण नहीं हुआ है, उसे अविलंब पूरा किया जाए। दिसंबर और जनवरी माह के वेतन का भुगतान शीघ्र करने की मांग की गई। अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करेगी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। मौके पर कुमार देवेंद्र, राजेंद्र कुमार रंजन, अजय कुमार, सुरेंद्र कुमार लालो, शंकर कुमार, अनिरुद्ध कुमार, अजीत राउत, प्रभाकांत शर्मा, सुशील कुमार दानी, चंदन कुमार, अरुण कुमार, रविद्र पांडेय, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
एससी-एसटी एक्ट का आरोपित गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस