दरभंगा। बहेड़ा थाना परिसर में गुरुवार को सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ पंकज कुमार झा और थानाध्यक्ष सुनील कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में हुई। शांति समिति की बैठक में अधिवक्ता जीवनाथ झा ने कहा कि थाना के आस-पास भी लोग नशे में घूमते रहते हैं। इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। चौकीदारों को सख्ती से ड्यूटी लेने को कहा गया। शराब की खेप आने की सूचना सभी चौकीदारों को रहती है। लेकिन, न तो वे कार्रवाई करते हैं और नहीं इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देते हैं। ऐसी स्थिति में इसे मिलीभगत मानकर चौकीदारों पर कार्रवाई करने की मांग जोड़दार तरीके से उठाई गई। इधर, सीओ झा ने सरस्वती पूजा को लेकर लाइसेंस को अनिवार्य बताया । कहा कि लाइसेंस नहीं रहने पर किसी को भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीजे बाजा और अश्लील गीतों पर पूरी तरह से रोक रहने की बात कही । थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की अपील की। संदिग्ध को देखते ही सूचना देने को कहा। शांति समिति के कुछ सदस्यों ने रात्रि गश्ती पर विशेष बल दिया। बैठक में मोहन चौधरी, गीता प्रशाद, शंकर भगवान पुर्वे, निशांत सौरभ, योगी सहनी, अमित कुमार राय बिट्टू, रामनाथ चौधरी, काली प्रसाद देव, मो. खालिद, मो. कमरुद्धीन, जफीरुद्धीन खां, मो. शाहिद हुसैन, मो. अब्दुल कुदुस, आलोक कुमार, जटाशंकर राय, पिटू झा, हरि नारायण यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के विकल्पों में से सही का चयन करना ही कला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस