किशनगंज। पोठिया प्रखंड अंतर्गत अर्राबाड़ी स्थित डॉ. कलाम कृषि कॉलेज के कृषक प्रशिक्षण केन्द्र में गुरुवार को छात्र- छात्राओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123 वीं जयंती धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नेताजी के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान समाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश कुमार ने बताया कि हमें नेताजी के आदर्शों पर चलने व उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का गठन कर भारत को गुलामी की दासतां से मुक्त करने में अहम भूमिका निभाई थी।उन्होंने देश के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा था तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दुंगा। अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है। याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है। उनका प्रत्येक कथन युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। वहीं प्रशिक्षु कृष्णदेव मंडल ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में युवाओं को आगे आने की अपील की। मौके पर विपिन कुमार मंडल, राजीव कुमार,परवीन कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, अंबुज कुमार, प्रदीप कुमार, दानिश अनवर, अब्दुल बसीर, मोहम्मद शरीफ, तजामुल हक, मोहम्मद शांहाशा आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस