स्थानीय पुलिस ने अपहरण के आरोपित विकास चंद्रवंशी को पुलिस ने बुधवार को शिवगंज से गिरफ्तार कर लिया। वह जिले के विराटपुर मोहल्ला निवासी सुरेश चंद्रवंशी का पुत्र है। विकास चंद्रवंशी अपनी साली को बहलाकर घर से भाग गया था। इस मामले में लड़की के स्वजनों ने अपहरण की प्राथमिकी मदनपुर थाने में दर्ज कराई थी। विकास ने अपनी साली से शादी भी रचा डाली। इधर पुलिस ने दोनों को बुधवार को शिवगंज से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद लड़की विराटपुर चली गई। जबकि विकास को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
घायल प्रेमिका की इलाज के दौरान हुई मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस