किशनगंज :हलीम चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 123 वीं जयंती एवं स्कूल की 10 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर गुरुवार को स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला एवं वाद-विवाद का प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सुभाष चन्द्र बोस के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नेताजी के जीवनी से बारे में बताया गया।
इससे पूर्व स्कूल के निदेशक आसिफ इकबाल एवं प्रधानाचार्य फरहीन इकबाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले सुभाष चन्द्र बोस की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए आसिफ इकबाल ने कहा कि इन 10 वर्षो में स्कूल को इस मुकाम पर लाने के लिए कई परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। उन्होंने बच्चों को नेताजी की जीवनी से प्रेरणा लेते हुए धैर्य व साहस रखने की प्रेरणा दी। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक विवेक देवान, लाकपा सेंग, मो. आरिफ, कुशेरा गिरी, फिरदोस बाबु अस्तरी, मो. वसीम अकरम, मो. आमिर, मो. परवेज, प्रियका, संगू मेम, समदिन हसन, नीति सबा, पूर्णिमा दास के अलावा अन्य शामिल थे।
डॉ. कलाम कृषि कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई नेताजी की जयंती यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस