तरैया। तरैया बाजार स्थित डाकघर में पेमेंट बैंक खाता खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। प्रवर डाक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह व अनुमंडल डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप बताया कि मुख्य डाकघर जनरल बिहार सर्किल पटना के निर्देश के आलोक में बिहार के सभी डाकघरों में 23 जनवरी महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के मौके पर आइपीपी महा लॉगिन डे मनाया जायेगा। जिसके तहत सारण जिला में 20 हजार आईपीपी खाता खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण डाक सेवकों व शहरी क्षेत्रों में पोस्टमैन के द्वारा पेमेंट बैंक खाता खोलने की जिम्मेवारी दी गयी है। इस पेमेंट खाता से सरकार की विभिन्न योजनाओं की राशि सीधे आपके खाते में आएगी। पेमेंट बैंक खाता खोल लेने के बाद ग्राहकों को अब एटीएम का चक्कर नही लगना पड़ेगा। मौके पर पोस्ट मास्टर भरत ठाकुर, डाक सहायक शंभु गौड़, डाककर्मी चन्द्रशेखर सिंह, अवधकिशोर सिंह, नीतेश कुमार सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, कामेश्वर प्रसाद, वेद प्रकाश सिंह, उपेन्द्र राय, बैजनाथ सिंह समेत अन्य डाककर्मी उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में अज्ञात युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस