सहरसा। क्षेत्र के देहद पंचायत में निजी बास डीह पर अवैध रूप से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पीसीसी ढ़लाई किए जाने का एक मामला सामने आया है। उक्त बाबत देहद पंचायत के वार्ड नं 04 निवासी विनय सिंह ने सोनवर्षा बीडियो रेणु सिन्हा को एक आवेदन देकर इसकी शिकायत की गयी है।
आवेदक विनय सिंह द्वारा बताया गया है कि देहद मौजा अंतर्गत खाता संख्या 307 खेसरा 1442,1443 की निजी बासडीह की जमीन पर देहद पंचायत के वार्ड नं 04 के वार्ड सदस्य देवराज विश्वास द्वारा जबरन सात निश्चय योजना के तहत पीसीसी ढलाई कार्य करवा दिया गया है। बताया कि इससे पूर्व में बीते जून माह में देहद पंचायत के मूखिया तुम सिंह को इस संबंध मे आवेदन देकर आपत्ति दिया गया था। जिसपर काम बंद कर दिया गया था। जिसके बाद पुन: बीते दिसम्बर माह में बगैर नापी किये जबरन कार्य प्रारंभ करवा दिया गया। उक्त बाबत देहद पंचायत की मूखिया तुम सिंह बताती हैं कि योजना स्थल पर पूर्व में भी पंचायत मद के सरकारी राशि खर्च कर सड़क निर्माण दो बार करवाया जा चुका है। उसी स्थल पर बने जर्जर सोलिग सड़क पर कार्य वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधक समिति द्वारा किया गया।
फरार अभियुक्त गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस