अरवल। प्रखंड क्षेत्र के झुनाठी खेल मैदान में बुधवार को जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे सछ्वावना कप जिला क्रिकेट लीग में प्रभा देवी की टीम ने शहीद क्रिकेट क्लव को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली। सुबह प्रभा देवी के कप्तान सुमित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। घने कुहासे के कारण मैच देर से शुरू हुआ और 25 - 25 ओवर का निर्धारित किया गया। पहले खेलते हुए प्रभा देवी की टीम छोटी छोटी पारियों के बदौलत निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट पर 169 रन बनाई। जिसमें सुधीर ओझा ने 34, कप्तान सुमित ने 33 तथा वेदान्त यादव ने 32 रनों के योगदान दिया। गेंदबाजी में केशव सिन्हा ने सबसे अधिक तीन, गौरव ने दो, प्रियांशु ने दो तथा नीतीश ने एक विकेट चटकाए। जबाव में खेलने उतरी शहीद की टीम नीतीश के 50 रनों के बावजूद निर्धारित 25 ओवर में पांच विकेट खोकर महज 125 रन ही बना सकी। नीतीश के अलावा प्रियांशु ने 24 तथा गौरव कुमार ने 17 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में सुधीर ने दो, वेदान्त ने दो तथा वेद प्रकाश ने एक सफलता हासिल की। सुधीर कुमार ओझा को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका में आलोक कुमार तथा अभिमन्यु कुमार थे।
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदक को देना होगा रिश्ता प्रमाण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस