सहरसा। विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रखंड क्षेत्र के सभी दवा दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं। हालांकि तीन दिवसीय हड़ताल के दौरान निजी एवं सरकारी अस्पताल परिसर की दवा दुकान खुली रही।
मौके पर दवा दुकानदार संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेश ठाकुर ने कहा कि फार्मासिस्ट समस्या का सरकार द्वारा आज तक समाधान नहीं किया गया है। यह बन्दी औषधि नियंत्रण प्रशासक के द्वारा खुदरा दवा व्यवसायियों को फार्मासिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के नाम पर एवं अन्य व्यवसायियों को छोटे-छोटे तकनीकी कारणों से किए जा रहे उत्पीड़न व शोषण के विरोध में बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर किया गया है। दुकान बंदी का सचिव सुनील सम्राट, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार निराला, हीरा झा, चंदन कुमार, मनोहर कुमार सिंह, मिटू कुमार, राजन कुमार, रमन झा, संजीव कुमार, जनार्दन साह, रमेश कुमार, मो लाल, मो राकिब, विक्की सिंह, पिटू चौधरी, रतन सिंह, अमरदेव विश्वास, चंदन विश्वास, अमित कुमार, रामखेलावन ठाकुर समेत अन्य दवा दुकानदारों ने समर्थन किया है।
अस्सी लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस