पेंशनधारकों के जीवन प्रमाणीकरण का कार्य आज से शुरू

बक्सर : अगर आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशनधारी हैं तो अपना जीवन प्रमाणीकरण करवा लें अन्यथा विभाग द्वारा आपका पेंशन भुगतान बंद कर दिया जाएगा। जिले में संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण किया जाएगा। इसका कार्य 23 जनवरी से शुरू होकर एक माह तक 23 फरवरी तक चलेगा।

इसके लिए पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा पेंशनधारी चाहें तो जीवन प्रमाणीकरण का काम निकटवर्ती कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर वहां से भी करवा सकते हैं। सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने जिले के हर पंचायत में शिविर के आयोजन के लिए तिथि निर्धारित कर दी है। पेंशनधारियों को उक्त अवधि में अपना आधार, बैंक खाता अथवा ई-लाभार्थी आइडी संख्या के साथ अपने प्रखंड कार्यालय में जाकर निश्शुल्क जीवन प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण करा सकेंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इसके अलावा पेंशनधारी चाहें तो स्वेच्छापूर्वक अपने निकटवर्ती कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपना जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करवा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें प्रति प्रमाणीकरण 5 रुपये का शुल्क कॉमन सर्विस सेंटर को देना होगा। सबसे बड़ी बात कि पेंशनधारी ने अगर जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया तो उनके पेंशन का भुगतान बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में पेंशनधारियों के लिए यह जरूरी है कि वे निश्चित रूप से अपना जीवन प्रमाणीकरण करवा लें।
राज्य सूचना आयोग ने पंचायत सचिव पर लगाया जुर्माना यह भी पढ़ें
आज पहले दिन इन पंचायतों में लगेगा शिविर
शिविर के पहले दिन सदर प्रखंड अंतर्गत चुरामनपुर, जासो, सोनवर्षा, जगदीशपुर, राजपुर के नागपुर, मटकीपुर, सिकठी, इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत अतरौना, इंदौर, नारायणपुर, चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा एवं सिकरौल में शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं, डुमरांव प्रखंड अंतर्गत चिलहरी, कसियां, छतनवार एवं सोंवां, सिमरी प्रखंड अंतर्गत मझवारी, गंगौली, डुमरी, गायघाट, ब्रह्मपुर के बराढ़ी, गायघाट, कांट, चक्की चंदा, चौगाई स्थित मसर्हिया, नावानगर में बेलहरी, बरांव, रूपसागर तथा केसठ के रामपुर में शिविर लगेगा। दूसरी तरफ बक्सर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 1, 2, 9, 11, 14, 18, 19, 31, 33 एवं 36 में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह डुमरांव नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 1 एवं 2, 11, 12, 21, 22 में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार