जहानाबाद : राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेश पर मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए नदियों का विकल्प चुना जा रहा। प्रतिमा विसर्जन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जलाशय का जर्णोद्घार कार्य बुधवार को आरंभ कर दिया गया।
जिला प्रशासन के आदेश पर मूर्ति विसर्जन के लिए कृषि कार्यालय के समीप फार्म हाउस को चयनित किया गया है। यहां पुराने जलाशय का जीर्णोद्घार कार्य आरंभ करा दिया गया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि तालाब, नदी तथा पोखर में प्रतिमा का विसर्जन नहीं किए जाने के सख्त निर्देश को देखते हुए जलाशय के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया है। प्रतिमा विसर्जन के पहले ही इसे बेहतर घाट का रूप दे दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो इसे लेकर साफ-सफाई तथा स्वच्छ पानी का भी इंतजाम किया जाएगा।
सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा की स्थापना को लेनी होगी मंजूरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस