अरवल : कुर्था बाजार में मुख्य मार्ग पर जलजमाव और सड़क पर कीचड़ से हो रही परेशानी के विरोध में बुधवार को क्रांतिकारी सामाजिक चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक का पुतला दहन किया। मंच के दीपू कुशवाहा ने कहा कि विधायक का दूसरा कार्यकाल भी पूरा होने को है। इसके बावजूद कुर्था की मुख्य सड़क का हाल बदतर होती जा रही है। जलजमाव और कीचड़ के कारण आम आदमी को बाजार में चल पाना मुश्किल हो गया है।
इस समस्या का निदान नहीं नहीं होने के कारण यहां के लोगों में उनके प्रति आक्रोश है। सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण तथा पक्की सड़क की मांग को लेकर सामाजिक चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर विधायक के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। पुतला दहन करने वालों में चंदन कुशवाहा , अमानुल्ल हक उर्फ लड्डू मल्लिक पूर्व जिला पार्षद चंपा देवी , दीपू कुशवाहा , हारून रशीद तथा डॉ राम विनय सिंह आदि लोग शामिल थे । इस संबंध में विधायक ने कहा कि बाजार के सड़कों की चौड़ीकरण व नाला निर्माण और कुर्था से बाहर बाहर बाईपास बनाए जाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। इसकी जानकारी सभी लोगों को है पर लोकतंत्र में विरोध का अधिकार सबको प्राप्त है। अपने लाभ हानि को ध्यान में रखकर सभी राजनैतिक दल के लोग और कार्यकर्ता काम करते हैं। शायद उन लोंगों के द्वारा अपना चेहरा चमकाने के उद्देश्य से यह कार्य किया गया है। कुर्था विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्या को हल करने की भरपूर कोशिश की है।
औरंगाबाद रेल लाइन के लिए दिया जाएगा धरना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस