शिक्षा विभाग की लापरवाही का एक नया मामला सामने आया है। इससे न सिर्फ शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आती है बल्कि शिक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है। ताजा मामला फर्जी शिक्षक को वेतन भुगतान करने का है, वो भी जब तक फर्जी शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हो चुका है। ग्राम पंचायत बढ़ौना के ग्राम गुलरिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत पंचायत शिक्षक रविद्र राम के प्रमाणपत्रों की जांच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश पर की गई थी। जांच में रविद्र राम के मैट्रिक एवं इंटर के मूल प्रमाण पत्र सीमा कुमारी पिता त्रिवेणी प्रसाद के नाम से पाया गया। जिसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा बीते तीन अक्टूबर 2019 को चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई और नियोजन इकाई के ऊपर भी सवाल खड़ा किए गए थे। प्राथमिकी दर्ज होने के लगभग चार महीने बीत जाने के बाद भी उक्त शिक्षक की फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल होने के मामले में गिरफ्तारी नही की गई। यहां तक कि उक्त शिक्षक वर्तमान समय में भी प्राथमिक विद्यालय गुलरिया में पंचायत शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और उन्हें वेतन का भुगतान नियमित किया जा रहा है। जब इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षक के सेवा मुक्त से संबंधित किसी भी तरह का कोई पत्र प्राप्त नहीं है ना ही उनके वेतन पर रोक लगाने का कोई आदेश प्राप्त है जिस कारण उक्त शिक्षक अपने विद्यालय में कार्यरत हैं एवं उन्हें वेतन का भुगतान किया जा रहा है।जबकि नियमानुसार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना को दी जाती है। इसके बाद डीपीओ स्थापना के द्वारा पत्र निर्गत कर संबंधित प्रखंड को सूचना देते हुए वेतन रोकने एवं संबंधित नियोजन इकाई के द्वारा सेवा मुक्त करने की प्रक्रिया की जाती है। जबकि उक्त शिक्षक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज किए हुए लगभग चार माह बीत गए हैं और वर्तमान समय में भी उक्त शिक्षक विद्यालय में कार्यरत हैं और उन्हें नियमित वेतन का भुगतान किया जा रहा है। जब इस संबंध में डीपीओ स्थापना दिवेश चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिन जिन शिक्षकों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उसकी सूची देखने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि उक्त शिक्षक को सेवा मुक्त किया गया है या नहीं या उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है या नहीं।
भगाई गई युवती बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस