अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पांती पंचायत की हनुमानगढ़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार की दोपहर बाद उस समय अफरातफरी मच गई जब दो बच्चे करंट लगने से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दोनों खतरे से बाहर बताए गए हैं। बताया जाता है कि प्रधानाध्यापक दिनेश साव द्वारा 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के लिए लोहे की पाइप बच्चों के सहयोग से लगवा रहे थे। उपर से ग्यारह हजार बिजली का तार होने से पाइप उसके संपर्क में आ गया। जिससे दोनों बच्चे बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सक डॉ. बद्री प्रसाद ने बताया कि फिलहाल दोनों बच्चे खतरे से बाहर हैं। जख्मी दोनों बच्चे रवि कुमार 14 वर्ष पिता अनिल रविदास वर्ग आठ व ॠषि कुमार 13 वर्ष पिता राजेंद्र दास वर्ग सात रविदासटोला के बताए गए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में शिक्षकों के प्रति रोष देखा जा रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस