सहरसा। मंडल कारा सहरसा के चहारदिवारी के बाहर से जेल के अंदर मोबाइल, चार्जर व गांजा फेंके जाने का मामला सामने आया है। जेल अधीक्षक ने इसके लिए लिखित में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेल अधीक्षक ने दिए पत्र में कहा है कि कारा के बाहरी चहारदिवारी से कारा के गुमटी नंबर एक एवं दो के बीच से बाहरी अज्ञात व्यक्तियों ने कारा के अंदर मोबाइल, चार्जर व गांजा जैसा पदार्थ फेंका। जिसे कारा पुलिस ने बरामद किया है। मोबाइल, चार्जर व गांजा जैसे मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया। नाबालिग छात्रा का अपहरण
जासं, सहरसा: सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। छात्रा की मां ने दिये आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री कॉलेज में पढ़ाई करती है और पार्ट टाइम जॉब भी कर रही थी। वह घर से अपना सारा ऑरिजनल शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर जॉब जहां करती थी वहां जाने की बात कहकर निकली। लेकिन जब छोटी बहन उसे लेने जॉब वाले स्थल पर गई तो वहां पता चला कि वह आई ही नहीं थी। जिसके बाद खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
अस्सी लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस