दो दिनों के अंतराल में एक और विचाराधीन कैदी की बुधवार को मौत हो गई। पटना स्थित पीएमसीएच में इलाज के दौरान बंदी ने दम तोड़ दिया। मृतक चांदो यादव (75 वर्ष) सिरदला थाना क्षेत्र के हेमजाभारत गांव के रहने वाले थे। बंदी किडनी की बीमारी से जूझ रहा था। 12 जनवरी को शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गौरतलब है कि सोमवार को डाकघर घोटाले के आरोपित अंबिका चौधरी की मौत भी पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई थी।
जेलर रामविलास दास ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बंदी पूर्व से काफी बीमार था और जेल आने से पहले भी इलाज चल रहा था। 20 जनवरी को तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे 21 जनवरी को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद बंदी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था और इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान पीएमसीएच में ही बंदी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चिकित्सक से मिली जानकारी के अनुसार, वह किडनी की बीमारी पीड़ित था। मृतक के स्वजनों को घटना की जानकारी दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के सदस्यों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
स्कूल में करंट लगने से दो स्कूली छात्र जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस