रामगढ़ चौसा पथ पर निकरीस बस स्टैंड के समीप पिकअप व बस की टक्कर में रामगढ़ के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार की सुबह की है। जिसकी पहचान रामगढ़ के जोरार गांव के जगतनरायण यादव उर्फ भुल्लू के रुप में हुई है। जिनकी उम्र 45 वर्ष बताई जाती है। दूसरा युवक दिनेश यादव 42 वर्ष भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। पिकअप का चालक जख्मी अवस्था में भागने में सफल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर बक्सर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दी तथा जख्मी हालत में पड़े दिनेश यादव को अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी जानकारी राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंहा ने दी। उन्होंने बताया कि बक्सर जिले के राजपुर थाने में सवारी बस और पिकअप की सीधी भिड़ंत में यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह अपने गांव से पिकअप वाहन पर तीन गाय लादकर चौसा पशु मेला जा रहे थे। इस घटना में भुल्लू के साथी दिनेश यादव गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना रामगढ़- बक्सर पथ पर निकरिस गांव के पास सुबह आठ बजे घटी। तब बक्सर की ओर से आ रही रविन्द्रा बस व रामगढ़ की ओर से जा रही पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। बस व पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पंहुचे। पुलिस ने शव को परिजनों की मौजूदगी में बक्सर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि भुल्लू की चार बेटियां व एक बेटा है। वह लंबे समय से पशुओं की खरीद बिक्री से जुड़े थे। वह हमेशा की तरह पशु मेला चौसा जा रहे थे। नुआंव प्रखंड की सीमा पार करते ही निकरिस गांव के पास पंहुचे यह हादसा हो गया। मौके पर ही भुल्लू ने दम तोड़ दिया। इस घटना से जोरार में मातम है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस