सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के दिधिया मेला चौक के समीप लगे बालू के ढ़ेर में छिपाकर रखा गया 30 कार्टन विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया।
पुलिस को सूचना मिली कि बालू के ढ़ेर के अंदर छिपाकर रखे गये शराब को निकाला जा रहा है। जिसके बाद सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजमणि व अन्य द्वारा दिधिया मेला चौक पर छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही मौजूद लोग वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। जिसके बाद जेसीबी मशीन के सहारे बालू के ढ़ेर की जांच की गई। जिसमें से तीस कार्टन शराब बरामद हुआ। बरामद शराब में इंपीरियल ब्लू का 16 कार्ट व इसी ब्रांड के 750 एमएल का 14 कार्टन था। मामले में कारोबारी दिधिया निवासी अशोक यादव, सिरादेयपट्टी निवासी संजय शर्मा, झकास मियां एवं डिपो मालिक भर्राही निवासी खुशीलाल यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस