संवाद सहयोगी, लखीसराय : सहकारिता संविधान मोर्चा ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर धान अधिप्राप्ति एवं फसल सहायता योजना में घपला किए जाने का आरोप लगाते हुए सशक्त जांच टीम गठित कर मामले की जांच कराने की मांग की है। सहकारिता संविधान बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह, सचिव अनिल कुमार सिंह एवं संरक्षक रामदेव सिंह ने डीएम को दिए आवेदन में कहा है कि वर्ष 2014 से 2019 तक जिला सहकारिता पदाधिकारी के संरक्षण में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष एवं पंचायत प्रतिनिधि की मिलीभगत से धान अधिप्राप्ति एवं फसल सहायता योजना में करोड़ों रुपये का घपला किया गया है। फसल सहायता योजना की राशि लेने वाले किसान को गैर रैयत किसान दर्शाकर धान अधिप्राप्ति की गई है। जबकि वास्तविक बटाएदार किसान को योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया। सहकारिता संविधान बचाओ मोर्चा के सदस्यों ने डीएम से मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
नर्स के साथ दुर्व्यवहार करने वाले युवक को पीटा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस