जमुई। प्रखंड के लालबैरो मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बनजामा एवं फतेहपुर के बीच खेला गया। बनजामा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 183 रन बनाया। जिसमें प्रिस कुमार ने 28 गेंद पर 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए फतेहपुर की टीम 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी। इस प्रकार बनजामा टीम ने दस रन से मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। प्रिस कुमार को मैन ऑफ द मैच व मंटू कुमार को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। मुख्य अतिथि जन संघर्ष समिति के संयोजक विनोद कुमार यादव उर्फ फुटल कपार एवं पूर्व सैनिक विष्णुदेव यादव ने संयुक्त रूप से ट्राफी व मेडल प्रदान किया। मौके पर संयोजक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। इसे निखारने की जरूरत है। इस मौके पर टूर्नामेंट के आयोजक धर्मेंद्र कुमार, ललन कुमार, रामप्रवेश कुमार, संतोष कुमार, राजेश कुमार, पंकज यादव सहित कई ग्रामीण व खेलप्रेमी उपस्थित थे।
फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस