सहरसा। लिटिल इंडिया कॉरपोरेशन नामक कंपनी के सुपर स्टॉकिस्ट ने उसी कंपनी के सेल्स इंचार्ज को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर्मी को मुक्त कराते हुए उसके आवेदन पर स्टॉकिस्ट के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आवेदन में सेल्स इंचार्ज मधुबनी जिला निवासी दीपेश कुमार दीपू ने कहा है कि वो अपने कंपनी के उत्तर पूर्वी बिहार के सेल्स इंचार्ज हैं। उनके कंपनी का सुपर स्टॉकिस्ट सहरसा के आरडी इंटरप्राइजेज के मालिक रोहित दहलान हैं। उन्होंने कहा है कि 21 जनवरी को वो कंपनी के काम से सहरसा आए हुए थे और एक होटल में ठहरे थे। कंपनी के एएसएम पटना निवासी हरिशंकर चौधरी भी सहरसा आए हुए थे और वो एक होटल में ठहरे हुए थे। उन्हीं से मिलने वो उनके होटल गये थे। जिसकी जानकारी रोहित दहलान को भी हो गई। जिसके बाद वो तीन-चार अज्ञात व्यक्ति को होटल पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए कहने लगे कि मुझसे बिना पूछे सुपौल स्टॉकिस्ट कैसे बना दिया। तुम अपना सलामती चाहते हो तो सहरसा छोड़ दो। विरोध करने पर रोहित दहलान व अन्य व्यक्तियों द्वारा जबरन बाइक से बैठाकर अपने घर ले गये और जब पूछे कि घर क्यों लाये हैं तो कहा कि तुम्हारे कंपनी में मेरा पैसा फंसा हुआ है जबतक वापस नहीं करोगे तबतक नहीं छोड़ेंगे। जिसके बाद उनका आदमी उनपर निगरानी करने लगा। दिनभर रखने के बाद किसी तरह आग्रह किये कि कंपनी के सीनियर से बात करा दीजिए तो रोहित दहलान द्वारा सीनियर को कहा गया कि बंधक बना लिया गया है। जिसके बाद सीनियर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सेल्स इंचार्ज को मुक्त कराया। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।
तीन दिनों के हड़ताल पर गए दवा दुकानदार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस