गोपालगंज। इंदिरा आवास मद में राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों के विरुद्ध राशि वसूली की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए लाभुक को चिन्हित करने के बाद उन्हें सफेद व लाल नोटिस जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। संबंधित अंचल में तैनात सीओ लाभुक के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दाखिल करेंगे।
वैसे वर्तमान समय में पुराने इंदिरा आवास योजना का स्वरूप बदल गया है। नई व्यवस्था के तहत अब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के नाम पर लोगों को आवास का पैसा मिल रहा है। लेकिन पूर्व में लोगों को उपलब्ध कराए गए इंदिरा आवासों को पूर्ण कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर बार-बार के निर्देश के बाद भी कई आवासों का नींव स्तर तक का भी निर्माण कार्य नहीं हुआ है। इसी प्रकार दूसरे व तीसरे किस्त की राशि का उठाव करने के बावजूद लोगों ने अपने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया है। ग्रामीण विकास विभाग के आंकड़े बताते हैं कि वर्तमान समय में 8083 लोगों का पुराने इंदिरा आवासों का निर्माण कार्य लंबित है। आंकड़ों की मानें तो इस मद में अंतिम बार जिले के सभी 14 प्रखंड में वर्ष 2015 में इंदिरा आवास योजना के तहत लोगों को राशि उपलब्ध कराई गई। नए स्वरूप में योजना के आने के बाद अधिकारियों का ध्यान पुरानी योजना के तहत दी गई राशि से लंबी अवधि बीतने के बाद भी आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया। सरकार की ओर से पुराने आवासों को पूर्ण कराने के लिए दबाव बनाए जाने के बाद लंबित आवासों का आंकड़ा जस का तस रह गया है। सीओ को सौंपी गई राशि वसूली के लिए वाद की जिम्मेदारी
शहरी क्षेत्र में खांड में बनाया जाएगा अंडर ग्राउंड नाला यह भी पढ़ें
गोपालगंज : जिला ग्रामीण विकास विभाग के सूत्रों ने बताया कि लंबे समय से आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराने वाले लाभुकों से राशि वसूली की जिम्मेदारी संबंधित सीओ को सौंपी गई है। संबंधित सीओ को इस संबंध में नीलाम पत्र वाद दाखिल करने को कहा गया है। लाल नोटिस की प्रक्रिया अंतिम चरण में
गोपालगंज : डिफाल्टर लोगों के विरुद्ध सफेद नोटिस की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उन्हें लाल नोटिस निर्गत करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई है। लाल नोटिस के बाद भी आवास निर्माण पूर्ण नहीं कराने वालों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दाखिल होगा। वैसे ऐसे सैकड़ों लाभुकों की पहचान प्रशासनिक स्तर पर की गई है, जिन्होंने लाल नोटिस के बाद भी आवास का निर्माण पूर्ण नहीं कराया है। कहां लंबित है कितने पुराने आवास का निर्माण
प्रखंड अधूरा
गोपालगंज 941
मांझा 705
बरौली 684
सिधवलिया 500
बैकुंठपुर 761
कुचायकोट 818
पंचदेवरी 158
कटेया 439
विजयीपुर 700
भोरे 400
फुलवरिया 472
उंचकागांव 738
हथुआ 561
थावे 206 क्या कहते हैं उप विकास आयुक्त
राशि लेने के बाद भी आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराने वाले लोगों के विरुद्ध राशि वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए सभी अंचल पदाधिकारियों को नीलाम पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। ताकि सूद सहित राशि की वसूली की जा सके।
सज्जन आर, उप विकास आयुक्त
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस