सहरसा। चिमनी मालिकों की ओर से ईंट की मनमाने ढंग दाम लिए जाने को लेकर बुधवार को ग्रामीण नगर पंचायत के रंगिनियां चौक पर विरोध प्रदर्शन कर सड़क जाम करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों ने इसको लेकर जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर चिमनी मालिकों पर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं दिए आवेदन में लाभुकों ने कहा कि हमलोग नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 का स्थाई निवासी हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभार्थी भी हैं। हमें आवास बनाने के लिए ईंट लेनी है पर चिमनी मालिक मनमाने ढंग से 9500 रुपये प्रति हजार की दर ईंट दे रहे हैं। जबकि सरकार की ओर से निर्धारित दर 6700 रुपये तय की गई है। वहीं ग्रामीण रवि मालाकार ने जिलाधिकारी सहरसा को बीते 10 अक्टूबर को आवेदन देकर सरकारी दर ईंट दिलवाने का आग्रह किया था पर आज तक ईंट मालिकों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण चिमनी मालिकों का मनोबल और बढ़ गया है और वह अब धमकी भी देने लगे हैं कि हमने जो दर तय किया है उसी दर ईंट मिलेगा लेना है तो लो नहीं तो जहां जाना है जाओ। जबकि ईंट की रसीद पर लिए जाने वाले मूल्य अंकित भी नहीं करते हैं। इसी स्थिति में हमलोग चिमनी मालिकों के विरुद्ध आंदोलन करने को मजबूर हैं और बुधवार को चिमनी मालिकों के विरुद्ध नगर पंचायत के रंगिनियां चौक से एनएच 107 सड़क मार्ग जाम कर इस आंदोलन का शंखनाद करेंगे। वहीं आवेदन देने वालों में रंजीत कुमार, फूलदीप कुमार, मो मेराज आलम, जसीमउद्दीन, इद्रदेव कुमार, हरदेव प्रसाद सिंह, रमेश यादव, भोगी पासवान, रंजीत पासवान, रामचंद्र राम, दिनेश राम, राजेश पासवान, मदन यादव, अमरनाथ यादव, भूषण कुमार, राजू आलम, राम लखन गुप्ता, महेश भगत, सरवन दास, सोहन कुमार, उमेश साह,मनोज मालाकार, रंजीत मालाकार, सुशील मालाकार,अजीत मालाकार सहित अन्य लाभुक मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने की थानाध्यक्ष पर कार्रवाई का अनुरोध यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस