जमुई। खैरा के हरदीमोड़ चौक स्थित लाइफ केयर हेल्थ क्लीनिक में ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत मामले में सिविल सर्जन डॉ. श्याममोहन दास ने संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित की। एसीएमओ विज्येंद्र सत्यार्थी के नेतृत्व में टीम में डीआइओ विमल कुमार चौधरी व खैरा अस्पताल प्रभारी अमित रंजन शामिल हैं।
जांच कमेटी स्थल निरीक्षण के साथ ही हर पहलू की जांच करेगी। कमेटी ऑपरेशन थियेटर में उपलब्ध संसाधन, कर्मियों की योग्यता के साथ पीड़ित के स्वजन से बात करेगी। साथ ही चिकित्सक के प्रमाण-पत्र की जांच की जाएगी। नियमानुसार ओटी का निर्माण हुआ है या नहीं, किस बीमारी के लिए ऑपरेशन किया गया, कौन-कौन सी जांच कराई गई, कौन-कौन सी दवाई दी गई सहित अन्य जांच की जाएगी। सोमवार को लाइफ केयर हेल्थ क्लीनिक में ऑपरेशन के दौरान बेला गांव की रेखा देवी की मौत हो गई थी। मौत से आक्रोशित स्वजनों ने क्लीनिक में तोड़-फोड़ के साथ आगजनी की थी। मृतका के पुत्र ने चिकित्सक पर किडनी निकालने की योजना का आरोप लगाया था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस