संस, नवादा : पांच महीने से शिक्षा सेवकों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उनमें रोष व्याप्त है। बिहार राज्य शिक्षा सेवक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश मांझी ने कहा कि मानदेय नहीं मिलने के कारण आर्थिक हालत खराब हो गई है। परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। राशि आवंटन के बावजूद मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। विभाग द्वारा सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक तो मानदेय काफी कम मिलता है। महज 88 सौ रुपये दिए जाते हैं, वह भी पांच महीने से बकाया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मानदेय का भुगतान कराने की गुहार लगाई है।
कलाकारों ने ऑडिशन में लिया हिस्सा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस