गोपालगंज। अपनी जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए पहुंचे सिविल कोर्ट के एक दिव्यांग अधिवक्ता के साथ राजस्व कर्मचारी ने मारपीट की। इस बीच राजस्व कर्मचारी ने उन्हें काफी देर तक एक कमरे में बंधक बनाए रखा। घटना को लेकर अधिवक्ता सत्येंद्र प्रसाद ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दायर किया। न्यायालय ने इस आपराधिक मामले में आगे की सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित कर दिया है।
न्यायालय में दायर वाद में नगर थाना के हजियापुर के निवासी तथा सिविज कोर्ट के अधिवक्ता सत्येंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया है कि वे अपने मोवक्किल नेसार अहमद और उनकी पत्नी साबरा खातून के साथ गत 17 जनवरी को सदर अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी भुपेंद्र सिंह के पास अपनी जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए गए थे। वहां पहुंचने के बाद राजस्व कर्मचारी ने उनसे पैसों की मांग की। इसी बात को लेकर शुरु हुए विवाद के बाद राजस्व कर्मचारी ने उनके साथ मारपीट की। इस बीच उनके साथ राजस्व कर्मचारी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें काफी देर तक एक कमरे में बंद कर रखा। बाद में नेसार अहमद के प्रयास के बाद राजस्व कर्मचारी ने उन्हें कमरे से मुक्त किया।
चौकीदारों को चकमा देकर फरार हत्यारोपी शिक्षक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस