जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के 17 स्वतंत्रता सेनानी सम्मानित होंगे। यह जानकारी मंगलवार को डीएम योगेंद्र सिंह ने दी। बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में 20 विभागों की झांकियां निकलेंगी। झांकियों के विषय तय हो गए हैं। इस वर्ष मुख्य परेड सोगरा हाईस्कूल मैदान में होगा। जहां झंडोत्तोलन जिला के प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार करेंगे। परेड में शामिल रहने वाले पुलिस बल, स्काउट एंड गाइड तथा एनसीसी को 26 जनवरी तक लगातार रिहर्सल करते रहने को कहा गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को मुख्य समारोह स्थल पर ले आने के का जिम्मा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में 5 सौ दलित टोलों में झंडात्तोलन होना तय हुआ है।
शराब तस्कर की पिटाई से नाराज पड़ोस के ग्रामीणों ने किया रामपुर मुखिया के घर पर हमला यह भी पढ़ें
--------------------
ये स्वतंत्रता सेनानी होंगे सम्मानित
..........
स्वतंत्रता सेनानी के नाम पता 1. रामप्रवेश सिंह ग्राम माधोपुर, सबनहुआडीह, थाना हरनौत
2. बाल्मिकी सिंह ग्राम खरथुआ, थाना हरनौत
3. शैलेन्द्र सिंह ग्राम बिरजूमिल्की, थाना हरनौत
4. राजमणि सिंह ग्राम बराह, थाना हरनौत
5. ब्रह्मदेव प्रसाद ग्राम मोहद्दीपुर, थाना बिन्द
6. अर्जुन दास मथुरिया मोहल्ला, बिहारशरीफ नगर निगम
7. रामदहिन सिंह ग्राम नेपुरा, बिहारशरीफ
8. महादेव प्रसाद आर्य मोहल्ल पंडितगली, बिहारशरीफ
9. शिवनरायण सिंह ग्राम अंदी, थाना अस्थावां
10. बासुदेव नारायण सिंह ग्राम भगवानपुर, थाना कतरीसराय
11. शिवनंदन प्रसाद ग्राम मालीसाढ़, थाना छबिलापुर
12. बच्चन प्रसाद सिंह ग्राम छोटी छरियारी, थाना थरथरी
13. बिन्दा सिंह ग्राम मुबारकपुर, थाना चंडी
14. हरेन्द्र कुमार ग्राम यशवंतपुर, थाना चंडी
15. सुखू महतो ग्राम कुकहडिहा थाना चंडी
16. भागवत प्रसाद ग्राम अमनारखास थाना एकंगरसराय
17. ठाकुर नंदकिशोर सिंह ग्राम चम्हेड़ा, थाना एकंगरसराय
---------------------------
इस थीम पर निकलेगी झांकी विभाग झांकी की थीम नगर निगम स्मार्ट सिटी एवं सफाई व्यवस्था
डीआरडीए जल-जीवन-हरियाली
जिला परिवहन सड़क सुरक्षा
सिविल सर्जन कार्यालय एनिमिया मुक्त भारत
उत्पाद एवं मद्य निषेध नशा मुक्ति जिला पंचायत राज विभाग सात निश्चय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण शुद्ध जल-स्वच्छ जल सर्वशिक्षा अभियान स्मार्ट क्लासेज अभियान निर्वाचन मतदाता जागरूकता सामाजिक सुरक्षा मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह योजना सैनिक स्कूल तीनों सेना पर दर्शाती जिला कार्यक्रम विभाग मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना जिला उद्यान अधिक उपज आत्मा परियोजना किसान चौपाल कल्याण विभाग अनुसूचित जाति सामुदायिक भवन एलडीएम विभाग स्वयं सहायता समूह जीविका दहेज प्रथा उन्मूलन पब्लिक स्कूल एसोसिएशन महिला साक्षरता भारत स्कॉऊट गाइड प्राथमिक चिकित्सा दिव्यांग छात्र दिव्यांग खेल के प्रोत्साहन एवं जागरूकता
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस