उत्पाद विभाग की टीम ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा गांव में सोमवार की देर शाम छापेमारी कर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। झारखंड निर्मित 300 एमएल की 10 बोतल देसी शराब बरामद की गई। शराब लाने में उपयोग किए जा रहे बाइक को भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान बाघीबरडीहा गांव निवासी मोहन कुमार के रूप में की गई है। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। बाघीबरडीहा गांव में एक बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में बाइक की डिक्की में शराब की बोतले मिली। बता दें कि 24 दिसंबर को पटना-रांची राजमार्ग-31 पर एक स्कॉर्पियो के साथ शराब बरामद की गई थी। इस मामले में भी मोहन कुमार का नाम सामने आ रहा था। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु एसआइ गुड्डू कुमार, नरेंद्र कुमार, एएसआइ बिनोद कुमार प्रसाद, सुरेश कुमार सिंह, उत्पाद जवान बिनोद कुमार, सुनील कुमार व धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल थे।
खाई में टेंपो पलटने से किशोर की मौत, पांच लोग हुए घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस