पूर्णिया। धमदाहा खेल मैदान में मंगलवार को लगने वाले अनुमंडल स्तरीय कृषि यांत्रीकरण मेला में भाग लेकर अनुमंडल क्षेत्र के किसान कृषि यंत्र खरीद कर 40 से 75 प्रतिशत तक सरकारी अनुदान का लाभ ले सकते हैं।
पहले से ही कृषि यंत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हुए किसानों को मेला में ही कृषि यंत्र दे दिया जाएगा वहीं कृषि यंत्र के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले इच्छुक किसान जमीन रसीद आधार कार्ड आदि लेकर मेला में आने पर तत्काल रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा। फरवरी माह में दोबारा मेला लगने पर उक्त किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसान कृषि यात्रीकरण मेले में यंत्र खरीदकर 40 से 75 प्रतिशत तक अनुदान का लाभ ले सकते हैं।
दुर्घटना में एक की मौत, पांच घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस