सहरसा। मंगलवार को पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में एनआईसीसी को क्लब आफ इलेवन स्टार ने मैच जीता। क्लब आफ इलेवन स्टार मुरादपुर के कप्तान कुणाल चौधरी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में उतरी एनआईसीसी सिटानाबाद ने 33 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 158 ही रन बना सकी।
वहीं दूसरी ओर सोमवार को शहर के पटेल मैदान में जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग का दसवां मैच फ्रेण्ड्स इलेवन सहरसा और क्लब आफ इलेवन स्टार के बीच खेला गया। रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। फ्रेंड्स इलेवन के कप्तान अंशु कुमार सिंह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स इलेवन ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर अनिकेत के 98 रन, शंकर शानू के 39 रन, अंशु के 36 रन, प्रिस के 28 रनों की सहायता से 270 रनों का स्कोर खडा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्लब आफ इलेवन स्टार के बल्लेबाज ने 23.4 ओवर में अपने सभी विकेट के नुकसान पर श्रवण के 36 रन, योगेश के 16 रन, मुकेश के 25 रनों की सहायता से 109 रन ही बना पायी। इस प्रकार फ्रेंडस इलेवन ने क्लब आफ इलेवन स्टार, मुरादपुर को 161 रनों से मैच जीत लिया। पहले गेंदबाजी करते हुए क्लब आफ इलेवन स्टार के गेंदबाज सन्नी ने 8 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट, श्रवण ने 7 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया। फेंडस इलेवन के गेंदबाज रीतेश ने 8 ओवर 2 मेडन 26 रन देकर 5 विकेट, दीपक ने 5 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। इस मैच के निर्णायक निलेन्दू झा एवं गौरव थे। जबकि स्कोरर शारिक एवं दीपक थे। आज के इस मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मसूद आलम, सचिव बादल कुमार, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार, पंकज कुमार ठाकुर, पीयूष कुमार सिंह, विश्वनाथ कुमार, असफहान खान, राजकिशोर चौधरी, उदय सिंह, हरेन्द्र सिंह मेजर मौजूद थे। वहीं इस मैच को सफल बनाने में रितुराज, राजहंस, प्रवेश, विक्रम, विनीत, केशव, विष्णु, अमित, नीतीश, मनीष, अभिनव, सनोज, रौशन, रोहित, राजीव, मोहित ने सफल योगदान दिया।
शराब के साथ एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस