कल्लू पानवाले और मुहल्ले की कमला से love चल रहा था

संता घर जाते वक्त whatsup देखते जा रहा था ,

बाजूवाले मकान में कब घुस गया पता ही नहीं पड़ा ।
और आश्चर्य कि बात तो यह कि
उस घर की औरत ने चाय लाकर दिया,
serial के चक्कर में,उनको भी पता नही पड़ा,कि मैं ग़ैर हूँ
चाय पीते समय उस औरत के पति घर पे आये और
मुझे देखकर sorry ग़लत घर में आ गया बोलकर चले गए Facebook देखते देखते। 
========================
संता ( पहलवान से ) : तुम एक बार में कितने आदमियों को उठा सकते हो ?
पहलवान : 5 को
संता : बस..! तुमसे अच्छा तो मेरा मुर्गा है,
जो सुबह पुरे मोहल्ले को उठा देता है.
========================
कल्लू पानवाले और मुहल्ले की कमला का love चल रहा था।
अब एक दिन कमला के पिताजी पानवाले की दुकान पहुँच गये।
बोले कमलापसंद है?
कल्लू नीचे उतरा।
पिताजी के पैर छूकर बोला।
जी मुझे कमला पसंद है और कमला भी मुझे पसंद करती है।
बस फिर क्या,
बवाल हो गया
दे चप्पल.दे चप्पल.दे चप्पल
========================
अप्सरा रावण से : मुझसे शादी करोगे ?
रावण: हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
अप्सरा: इस में हँसने की क्या बात है, नहि करनी तो ना बोल दो, मै चली।
रावण: (अप्सरा के जाने के बाद) कमीनो अब से सिर्फ बीच वाला सर ही 'हा' बोलेगा। 
========================
मास्टर- कितने साल के हो..? . सोनू - रजिस्टर मेँ देख ल्यो। . मास्टर - कहाँ के हो..? . सोनू - स्कूल रिकार्ड मै देख ल्यो। . मास्टर - सबसे ज्यादा प्यारकिसे करते हो माँ या . बाप..? . सोनू - मेरे दिल ते पूछ ल्यो । . मास्टर - कहाँ है तेरा दिल..? . सोनू - अपनी छोरी ने पूछ ल्यो।
========================
एक महिला का दर्द:
मेरा दुख़ सुनोगे तो तुम़ भी रो दोगे, स्कूल टाइम में जो लड़का मुझे
छुप़ छुप़कर  देख़ता था, वो बडा होकर
डॉक्टर बन गया है अब देखनें की फीस लेता है! 
========================
लड़कियाँ किसी डिग्री की मोहताज नहीं होती साहब,
डॉक्टर से शादी हुई तो डॉक्टरनी,
मास्टर से शादी हुई तो मास्टरनी,
पंडित से हुई तो पंडताइन।
डरती तो सिर्फ डाकिया की पत्नी ही है।
========================

अन्य समाचार