सहरसा। जिले के महिषी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरवार के प्रधानाध्यापक विनोद राम को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राहुल चन्द्र चौधरी ने उन्हें निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है। मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने हाई स्कूल से वंचित पंचायतों में हाई स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। इसी निर्णय अनुरूप सिरवार उत्क्रमित मध्य विद्यालय को ही प्रोन्न्त करते हुए वर्ग नवम एवं दशम की पढाई शुरू करने को कहा है। 20-21 से ही नवम की पढाई शुरू होगी। इसके लिए वर्ग नवम एवं दशम वर्ग कक्षा के निर्माण के लिए विभाग ने राशि मुहैया करा रही है। लेकिन इस स्कूल के हेडमास्टर ने अब तक विभाग से न एकरारनामा किया है और न ही भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया। इसी आलोक में विभाग ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है।
आइएमए के अध्यक्ष बने डा. अबुल कलाम सचिव डा. ललन कुमार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस