गोपालगंज : सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली का खेल अब जोरों पर शुरू हो गया है। हाइवे से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हरेक मार्ग में जबरन चंदा वसूली से हर वर्ग के लोग परेशान हैं। आए दिन चंदा वसूली के नाम पर मारपीट की नौबत आ रही है। बावजूद इसके प्रशासन की नजर इस ओर नहीं है।
पूरे जिले में इन दिनों सरस्वती पूजा के नाम पर चंदे की उगाही का खेल मकर संक्रांति के बाद से प्रारंभ हो गया है। ज्यों-ज्यों पूजा का दिन नजदीक आ रहा है चंदा वसूलने वालों की मनमर्जी बढ़ती जा रही है। कटेया थाना क्षेत्र के परसौनी पुल पर सोमवार को चंदा वसूली करने वाले गिरोह के लोगो ने ट्रक चालकों को डरा-धमकाकर पैसों की वसूली का कार्य किया। कटेया-भोरे मार्ग पर तो चंदा वसूलने वाले युवकों का झुंड कई स्थानों पर चंदे की वसूली में लगा हुआ है। इसके अलावा जमुनहां-सेमरा मार्ग पर कई स्थानों पर तीस से चालीस लड़कों की टीम कई स्थानों पर वाहन चालकों को रोककर पैसों की वसूली के कार्य में लग गए हैं। यही स्थिति जनता बाजार-श्रीपुर-बथुआ पथ, थावे-लाइन बाजार पथ तथा बरौली थाना क्षेत्र के भी कई इलाकों में है। चंदा वसूली का खेल हाइवे पर भी चल रहा है। ऐसा तब है जबकि सड़क पर चंदे की वसूली करना कानूनन अपराध है। इसके बाद भी चौक-चौराहे पर यह गोरखधंधा चल रहा है। लेकिन पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सड़क पर वाहन लेकर निकलने वाले लोगों के साथ हर दिन गाली-गलौज व मारपीट की स्थिति पैदा हो रही है। जिसके कारण वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है।
स्कूलों में की गई व्यवस्था, बच्चों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस