सहरसा। जिले के सिमरीबख्तियारपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिटानाबाद के हेडमास्टर सहित चार शिक्षकों से गबन किए गए आठ लाख रूपये विभाग वसूलेगी। इसके लिए आरोपित हेडमास्टर सहित शिक्षकों के तीन वर्षों के वार्षिक वेतन वृद्धि को काटकर उन्हें दंडित करते हुए गबन की गयी राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है। मिली जानकारी अनुसार वर्ष 2016-17 में ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिटानाबाद के हेडमास्टर प्रभाकर चौधरी सहित शिक्षक विश्वनाथ कुमार, बिन्देश्वरी पासवान एवं नियोजित शिक्षक ममता कुमारी ने पोशाक व छात्रवृति की राशि का गबन कर लिया था। इस मामले में ग्रामीणों की शिकायत में विभाग ने जांच में पाया कि हेडमास्टर सहित अन्य शिक्षकों की मिलीभगत से छात्र-छात्राओं को दी जानेवाली राशि को अपने बैंक खाता सहित रिश्तेदारों के बैंक खाता में राशि हस्तांतरित कर दी गयी थी। इस मामले में हेडमास्टर सहित अन्य आरोपित शिक्षकों को निलंबित भी कर दिया गया था। जांच के बाद डीईओ के निर्देश पर स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने निलंबन मुक्त किए गए हेडमास्टर सहित अन्य शिक्षकों को पोशाक एवं छात्रवृति की गबन की गयी राशि 8 लाख रूपये विभाग में जमा करने को कहा है। वहीं संचयात्मक प्रभाव से तीन वार्षिक वेतन वृद्धि काटकर उन्हें दंडित किया है। जबकि न्यायालय में अलग मामला चल रहा है।
आइएमए के अध्यक्ष बने डा. अबुल कलाम सचिव डा. ललन कुमार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस