गोपालगंज : सोमवार को स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने परीक्षा, पढ़ाई से लेकर क्रिकेट सहित कई बिदुओं पर अपने मन की बात सुनाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बच्चों को परीक्षा दौरान तनाव मुक्त रहने के बारे में भी बताया।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए बच्चों में काफी उत्साह दिखा। बच्चों के बीच उत्साह को देखते हुए कई सरकारी तथा निजी विद्यालयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात बच्चे सुन सकें, इसकी व्यवस्था की गई। शहर के हजियापुर मोड़ स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, डीएवी स्कूल थावे सहित कई विद्यालयों ने अपने विद्यालय में ही टीवी स्क्रिन पर बच्चों प्रधानमंत्री के मन की बात को लाइव सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से देश के बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में चंद्रयान 2 से लेकर क्रिकेट मैच तक का जिक्र किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें कैसे विफलता से निपटना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या हम यह तय कर सकते हैं कि 2022 में जब देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होंगे तो मैं और मेरा परिवार जो भी खरीदेगा, वह मेक इन इंडिया ही होगा। प्रधानमंत्री ने बच्चों को तकनीक को अपना दोस्त बनाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिर्फ किसी परीक्षा के अंक ही जिदगी नहीं है, बस पड़ाव है। यह दशक आपके और भारत के लिए अहम हैं। बच्चों के साथ डीएवी स्कूल थावे के प्रभारी ललन कुमार सिंह, आमोद चौबे, ओपी शर्मा, विक्रम कुमार, अरुण गिरी, रुचि बरनवाल ने भी प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना।
बस ने स्कूटी में मारी टक्कर, ग्रामीणों ने बस को किया क्षतिग्रस्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस