मारपीट के आरोपित ने किया सरेंडर

बक्सर : व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष सोमवार को छोटेलाल चौधरी ने आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने उसके ऊपर लगे आरोपों को संगीत मानते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। वह जिले के सिमरी थाना क्षेत्र का निवासी है। उसके विरुद्ध मारपीट मामले में सिमरी थाना कांड संख्या 105/2005 दर्ज कराया गया था।

न्यायालय सूत्रों के मुताबिक इसमें आरोपित की पहचान कर उसे सरेंडर करने पर विवश करने में पुलिस को पन्द्रह साल लग गए। हालांकि, इसके बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। मामले में सूचक दुलार चन्द्र चौधरी ने मारपीट व अपने घर से जबरन पचहत्तर हजार रुपये नकद बक्से से निकाल ले गए। घटना 9 जून 2005 को घटी थी। दोनों के बीच जमीनी विवाद को ले काफी समय से विवाद चला आ रहा था। इसी क्रम में उक्त तारीख पर दोनों के बीच मारपीट की घटना घटी थी। इसके बाद से आरोपित फरार चल रहा था। लेकिन, पुलिस की बढ़ती दबिश की वजह से उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
बालादेवा को 1-0 से रौंदकर बक्सर फाइनल में यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार