अंग्रेजी बोलने का भूत जब दिमाग पर चढ़ता है तो कुछ इस प्रकार का माहौल बन जाता है..
टीचर - कल तुम कोचिंग नहीं आये कहाँ थे.?
स्टुडेंट - वो कल हमारे यहां मंदिर में ब्युटीफुल ट्रेजडी था ना, इसलिए नहीं आ पाया।
टीचर - ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब ?
स्टुडेंट - मतलब सुन्दर काण्ड था।
टीचर अभी भी सदमें है.
===============================
इस संसार में कुछ ऐसी चीजें भी है जिन्हें हम बचपन से लेकर आज तक किताबों के अलावा सच में नहीं देख पाए है ।
.
.
.
जैसे 'ठ' से ठठेरा साला. आज तक समझ नहीं आया कि ये था क्या??
===============================
टीचर :- 'एक पन्त, दुई काज'
मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करो..?
विद्यार्थी:-मुन्शी दास मूतन गए..।
मूतन लग गई पाद..।।
पादत-पादत.. हग दियो..।
एक पन्त, दुई काज..।।.
===============================
टीचर: बताओ 2+2 कितना हुआ ?
संता: 9.50
टीचर: इतना तो पूरी दुनिया में कहीं नहीं हो सकता| तुम बताओ कैसे हुआ?
संता: 2+2=4 जोड़ो तो फिर वैट +सर्विस टैक्स + उच्च शिक्षा टैक्स + स्वच्छ भारत टैक्स +
कृषि कल्याण टैक्स, इतना सब जोड़कर 9.50 हो जायेगा मैडम|
मेरा देश बदल रहा है … महंगा हो रहा है..
===============================
इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े
चौकीदार से पूंछा - ये कॉलेज कैसा है.??
चौकीदार :- बहुत बढ़िया है,
हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है.!
===============================
टीचर: इतने दिनों से कहां थे ?
पप्पू: सर बर्ड फ्लू हो गया था।
टीचर: लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है,
तुम्हें कैसे हुआ ?
पप्पू (गुस्से में) : आपने इंसान समझा ही कब है ?
रोजाना मुर्गा बनाते हो
藍藍
===============================
टीचर:- न्यूटन का नियम बताओ..
लड़का:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.
टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ
लड़का : .और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं.. ===============================
कालू: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं ?
पप्पू: ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।
कालू: कोई बड़ी चीज बता.
पप्पू: तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें, एमआरएफ का टायर दे दें.
===============================