संसू., सिकटी(अररिया): बिहार एकबार फिर मानव श्रृंखला के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए तत्पर है। राज्य के नागरिक 19 जनवरी यानी की आज एक-दूसरे का हाथ थामकर जल-जीवन-हरियाली अभियान का समर्थन करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य में तीसरी बार मानव श्रृंखला बनेगी। 19 जनवरी, 2020 को पूरे राज्य के लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़े होंगे। ानकारी के मुताबिक, जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा मानव श्रृंखला बनने का रूट तय किया गया है । मुख्य सड़कों के साथ सहायक सड़कों पर भी मानव श्रंखला बनाई जाएगी, जिसमें वर्ग एक से पांच तक के बच्चे भाग नहीं लेंगे। भारत -नेपाल सीमा पर बसा कुर्साकांटा तथा सिकटी प्रखंड क्षेत्र में कुल 7 मार्गों पर 60 किमी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा। मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सुरक्षा को ले पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा के ²ष्टिकोण से यहां प्रत्येक 5 किमी पर एक सुपर जोनल , एक पुलिस पदाधिकारी तथा जोनल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है । वहीं 1 किमी पर एक सेक्टर और 5 कॉर्डिनेटर नियुक्त हैं । इतना ही नहीं प्रत्येक 1 किमी के चेक पॉइंट पर स्वास्थ्य सेवा के लिए एक -एक एएनएम को लगाया गया है । मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए अपरिहार्य स्थिति में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को ले मानव श्रृंखला मार्ग के प्रत्येक 10 किमी पर एक-एक एंबुलेंस की तैनाती की गई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानव श्रृंखला के सभी मार्गों पर 8 से 12 बजे तक सरकारी कार्य में प्रतिनियुक्त तथा अन्य आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इस मानव श्रंखला में सरकारी कर्मचारियों, संविदाकर्मियों, सरकारी-गैरसरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, सेविका, सहायिका और छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। * कहाँ से कहाँ तक बनेगी - रूट चार्ट के मुताबिक सिकटी प्रखंड क्षेत्र में गुज्जन चौक से पहारा तक 15 किमी तथा सिकटी प्रखंड मुख्यालय से बकरा नदी कें पिरगन्ज घाट तक 12 किमी सहित कुल 27 किमी की मानव श्रृंखला बनेगी , जिसमे लगभग 54 ह•ार लोग शामिल होंगे । वहीं कूर्साकांटा प्रखंड मे कूआड़ी से सोनापुर तक 16 किमी , चिकनी से चैता तक 3 किमी , कपरफोरा से बलचन्दा तक 6 किमी , मधुबनी से रजौला तक 3 किमी तथा सौरगाव से रजौला तक 5 किमी सहित कुल 33 किमी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण होना है , जिसमे लगभग 66 ह•ार लोग एक दूसरे का हाथ थामकर जल जीवन और हरियाली का संदेश देते दिखेंगे ।
मुखिया पति ने वार्ड सदस्य पति को पीटा, आक्रोशित वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस